बिहार के बगहा में प्रेम प्रसंग का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। लौकरिया की रहने वाली एक युवती अक्सर दवा के लिए दुकान जाती थी, धीरे-धीरे दुकानकार व युवती की दोस्ती प्यार में बदल गई।
![]()

![]()
![]()
इसी बीच दवा के नाम पर अपने घर वालों को चकमा देकर दुकानदार के साथ फरार हो गई। घर वाले पुलिस के पास पहुंचकर बोले- बिटिया का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया है। फिर क्या था मामले की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई।
![]()
![]()
अचानक दो बच्चों के बाप के साथ हुई गायब
लौकरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती से फरार होने के बाद इस संबंध में युवती के पिता के द्वारा महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दो बच्चे के पिता जितेन्द्र श्रीवास्तव को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि जितेन्द्र श्रीवास्तव भैरोगंज थाने के जुड़ा निवासी है। वर्तमान में वह लौकरिया थाना क्षेत्र में घर बना कर दवा बेचने का काम करता है। आरोप है कि वह बीते 14 जनवरी की रात युवती को लेकर फरार हो गया। जिसके बाद युवती के स्वजनों ने उसकी खोजबीन की। लेकिन वह नहीं मिली।
![]()
![]()
चार दिन बाद जब आरोपी जितेंद्र अपने घर पर दिखायी दिया तो युवती के स्वजन उससे पूछताछ करने गए। इस दौरान उन लोगों के साथ मारपीट कर घर से भगा दिया। बताया जाता है कि इसके पहले भी जितेन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा युवती के साथ गलत हरकत किया गया था तो उसके खिलाफ लौकरिया थाने में शिकायत की गई थी।
![]()
![]()
जिसके बाद लौकरिया थाने की पुलिस ने उसे थाने बुलाकर डांट फटकार लगाई थी। जिस पर उसने ऐसी गलती नहीं करने की बात कही थी। मामले में महिला थाने के थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि युवती के पिता के आवेदन पर जितेंद्र पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।





INPUT: JNN
