मुजफ्फरपुर। दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड पर 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनसीसी कैडेटों को संबोधित करेंगे। उनके साथ समय बिताएंगे। उनसे रु-ब-रु होंगे।
![]()

![]()
![]()
साथ ही इस दौरान कैडेट प्रधानमंत्री को सलामी देंगे। इसके लिए बुधवार को पहले चरण में मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप सहित बिहार-झारखंड निदेशालय के 44 सीनियर डिविजन और विंग के कैडेटों का चयन किया गया है। आगे दो और चरणों में अन्य कैडेटों का चयन किया जाना है।
![]()
![]()
इसकी पुष्टि आरडीसी कैंप में मौजूद 32 बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के सीओ लेफ्ट. कर्नल अशोक कुमार सिंह ने की है। इससे पूर्व बीते सात जनवरी को राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए भी मुजफ्फरपुर के तीन सहित बिहार-झारखंड निदेशायलय के 10 कैडेटों के चयन की प्रक्रिया पूरी की गयी थी। इसके अलावा तीन कैडेटों को गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चयन हुआ है। ये पटना ग्रुप के हैं। अब आगे वेस्ट कैडेट और फ्लैग एरिया के लिए कैडेटों का चयन होना बाकी है।





INPUT: hindustan
