मुजफ्फरपुर। शहर की सड़कों पर निर्माण सामग्री व मलबा रखने वालों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने दूसरे दिन बुधवार को भी अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर गिट्टी-बालू रखने पर तीन व्यवसायियों को जुर्माना किया गया।
![]()

![]()
![]()
कुल 7500 रुपये जुर्माना राशि वसूल कर निगम कोष में जमा की गई। अभियान बनारस बैंक चौक, जेल चौक, पक्की सराय सहित आसपास के इलाकों में चला। जुर्माना के साथ तत्काल सड़क से सामग्री हटाने की हिदायत दी गई। नगर आयुक्त के निर्देश के तहत रोज अभियान चलना है।
![]()
![]()
सड़क से अतिक्रमण खाली कराने व प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल निजी निर्माण पर ही जुर्माना हो रहा है। सरकारी स्तर पर चल रहे निर्माण के कारण मलबा से हो रही परेशानी को लेकर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।





INPUT: hindustan
