मुजफ्फरपुर। शहर को प्रदूषण मुक्त करने और उड़ते धूल कण को नियंत्रण करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके तहत शहर के प्रदूषित इलाकों में अब वाटर स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव किया जाएगा।
![]()

![]()
![]()
इसके साथ ही रोड स्वीपिंग मशीन से शहर के सड़कों की सफाई होगी। बुधवार को कंपनीबाग में इसका उदघाटन किया गया।
![]()
![]()
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि शहर तीन तरफ से नेशनल हाइवे से घिरा है। साथ ही शहर में भी वाहनों के दबाव के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहता है। इस पर नियंत्रण के लिए फिलहाल दो स्प्रिंकलर मशीन व एक रोड स्वीपिंग मशीन की खरीदारी हुई है। बड़ी गाड़ियां हैं।
![]()
![]()
इसलिए सुबह छह से नौ बजे तक शहर के अलग-अलग इलाकों में इसे चलाया जाएगा। बताया कि जनवरी माह के अंत तक एक और रोड स्वीपिंग मशीन और स्प्रिंकलर का ऑर्डर दिया गया है। इसके साथ एक और सुपर सकर की भी खरीदारी होगी।





INPUT: hindustan
