थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव स्थित एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर से बैटरी चोरी कर रहे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर मंगलवार की रात पुलिस के हवाले किया। मामले को लेकर कंपनी के सुपरवाइजर इंद्रजीत कुमार ने सरैया थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया।
![]()

![]()
![]()
इसमें बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे पैगम्बरपुर साइट फेल होने की सूचना मिली। इसके बाद टेक्निशियन विधानचंद्र यादव द्वारा जमीन मालिक को फोन कर साइट देखने के लिए बोला गया। उनके पुत्र अवधेश कुमार व राकेश कुमार जब साइट पर गए तो वहां पहले से मौजूद चोर बैटरी चोरी कर रहे थे। इसके बाद दोनों ने शोर मचा कर ग्रामीणों को इकट्ठा किया।
![]()
![]()
अन्य चोर तो भागने में सफल रहे, लेकिन एक चोर जो अपना नाम भट्ठू राम बता रहा था, उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। जानकारी हो कि हाल के दिनों में क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक टावर की बैटरी चोरी की जा चुकी थी।
![]()
![]()
इसमें पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण बैटरी चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ था और वे बार बार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। सरैया पुलिस गिरफ्तार किए गए चोर से पूछताछ कर रही है।





INPUT: hindustan
