Muzaffarpur Smart City में फर्राटा भरेगी गाड़िया, 17.5Km रिंग रोड की डीपीआर NHAI के 2 डिविजनों के जिम्मे

मुजफ्फरपुर। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित रिंग रोड की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) एनएचएआई के दो डिवीजन मिलकर बनाएंगे। इसमें मुजफ्फरपुर व छपरा डिवीजन को जिम्मेवारी दिए जाने की तैयारी है।




17.5 किलोमीटर रिंग रोड की डीपीआर बनने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


शहर के बाहर तीन एनएच को जोड़ने वाले रिंग रोड की डीपीआर बनाने में एनएचएआई के दो डिवीजन को लगाया जा रहा है। रिंग रोड मुजफ्फरपुर व छपरा डिवीजन के क्षेत्राधिकार से होकर गुजरता है। इसलिए डीपीआर बनाने की जवाबदेही भी दोनों डिवीजन को मिल रही है।


विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय से स्वीकृति के बाद केंद्र के स्तर पर ही इसपर मंथन चल रहा है व जल्दी ही इस संबंध में निर्देश आने की उम्मीद है। डीपीआर बनाने में करीब एक माह का समय लगने की संभावना है। इसकी स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके निर्माण के लिए करीब दो साल का समय कार्य एजेंसी को देने की तैयारी है।


इस तरह बाइपास से जुड़ेगा रिंग रोड
रिंग रोड मधौल से दीघरा व दीघरा से रोहुआ होते हुए पुनास चतुरी जाएगा। पुनास चतुरी से आगे बढ़ते हुए रिंग रोड दरभंगा फोरलेन के बखरी चौक पर मिलेगा। इसके अलावा इसे मुजफ्फरपुर बाइपास से सीधे सदातपुर से जोड़ा जाएगा। कुल 17.5 किलोमीटर लंबा प्रस्तावित रिंग रोड जिले के 38 गांव से गुजरेगा। इन गांवों की जमीन अधिगृहित कर इसका निर्माण किया जाना है। इसलिए इसकी लागत बहुत अधिक आने की संभावना है।


इन गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
डीपीआर में जमीन अधिग्रहण के लिए जिन गांवों के नाम शामिल हो रहे हैं, इसमें, सदातपुर, बारमतपुर, शाहपुर, चिकनौटा उर्फ हरपुर, मादापुर रैनी, खबड़ा उर्फ किरतपुर, मधौल, माधोपुर सुस्ता, विशुनपुर गिद्धा, चकभिक्खी, मोहम्मदपुर मोबारक, चक अहमद, हसनचक, कोठिया दाखिली, रोहुआ आपुछ, मुशहरी उर्फ राधानगर, रोहुआ राजाराम, भटौलिया उर्फ शाहजहांपुर, रोहुआ वीरनारायण व रघुनाथपुर जगदीश गांव शामिल हैं। इन गांवों में बनाए गए एलायनमेंट के आधार पर ही योजना की डीपीआर तैयार की जाएगी।

INPUT: hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *