लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के संगठन छात्र जनशक्ति परिषद ने विधान परिषद की 24 सीटों में से 6 सीटों की मांग की और कहा कि 6 सीटों पर उम्मीदवार तय करने का अधिकार तेजप्रताप यादव को मिले। इसके बाद राजनीति गरमा गई। लेकिन जल्दी ही तेजप्रताप यादव सामने आए और आकर कह दिया कि ‘उन्होंने तो अपने मुंह से ऐसी कोई मांग नहीं की है।’ राजनीति में दबाव कैसे काम करता है यह उन्होंने खूब सीखा है। लालू प्रसाद जैसे राजनीति के बड़े खिलाड़ी उनके पिता हैं।
![]()

![]()
![]()
इसी बीच तेज प्रताप यादव ने अपने यूट्यूब चैनल LR Vlog पर एक नया वीडियो शेयर किया है। वीडियो में तेजप्रताप यादव ने लोगों को नंद गांव की सैर कराई है। अपनी कृष्ण भक्ति का प्रमाण वे बीच-बीच में देते रहते हैं। वे कहते भी हैं कि उनका छोटा भाई तेजस्वी अर्जुन है और वे कृष्ण हैं। राधे-राधे कहते हुए उन्होंने वृंदावन की सैर करायी है। टेर कदम्ब में अखिलेश यादव ने विकास कार्य किस तरह से किया है वह भी दिखाया। बता दें कि अभी यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं।
![]()
![]()
यहां कृष्ण नौ लाख गौ चराते थे
अपने नए वीडियो में तेजप्रताप ने नंदगांव की वह जगह दिखायी है जहां कृष्ण नौ लाख गाएं चराते थे। कृष्ण शाम के समय जिस जगह पर आकर बैठते थे वह जगह भी उन्होंने दिखायी। इस दौरान वहां के स्थानीय निवासी बाबा मदन मोहन दास से उन्होंने बात भी की। मदन मोहन दास ने उनसे बातचीत में बताया कि नंद अपने बच्चों की रक्षा करने इस गांव में आए थे क्योंकि श्राप था कि इस गांव में जो राक्षस आएगा वह पत्थर का हो जाएगा। नंद बाबा की अथाई के दर्शन भी तेजप्रताप ने लोगों के कराए। यह वह जगह है जहां से सबको न्याय मिलता था।
![]()
![]()
टेर कदम्ब में अखिलेश यादव का विकास कार्य
तेजप्रताप यादव ने टेर कदम्ब के दर्शन लोगों को कराए। बताया कि यहीं भगवान श्री कृष्ण गायों को पानी पिलाते थे। कृष्ण यहीं कदंब के पेड़ पर बांसुरी बजाया करते थे। तेज ने बताया कि वह पेड़ आज भी यहां मौजूद है। कृष्ण- बलराम जहां बैठते थे वह जगह भी उन्होंने दिखायी। कृष्ण गोविंद-गोविंद, गोपाल-गोपाल कहते हुए तेजप्रताप यह सब दिखाते चलते हैं। उन्होंने टेर कदम्ब में जीर्णोद्धार कार्य को लेकर अखिलेश यादव की सराहना की। कहा कि अखिलेश यादव उनके संबंधी हैं और विकास का काफी कार्य उन्होंने किया है।
![]()
![]()
हम यदुवंशी कृष्ण के आराधक
तेज कहते हैं कि- ‘बरसाना, नंदगांव, गोकुल में कृष्ण की लीला हुई। हमलोग यदुवंशी कृष्ण के आराधक हैं। भगवान ने कहा है कि अपना कर्म करो, कर्म से नहीं भटको। जीने का तरीका भागवत से आपको मिल जाएगा। किस तरह से जीवन जीना चाहिए वह सब भगवान कृष्ण ने बताया है। टेर कदम्ब के बाद तेजप्रताप ने चरण पहाड़ी के दर्शन कराए जहां भगवान कृष्ण के चरण हैं। वहां के पंडित ने बताया कि यहां कृष्ण भगवान पर्वत बन कर विराजमान हैं। नंदेश्वर पर्वत पर शिव के दर्शन भी तेज ने कराया। अंत में पराठे वाले के पास पराठा खाते हुए तेज दिखते हैं और कहते हैं कि जब भी वृंदावन आएं तो यहां पराठा खाना नहीं भूलें।





INPUT: Bhaskar
