Muzaffarpur में फैली अफवाह, लोग धड़ल्ले से खरीद रहे Parle-G, जानिए सच्चाई

Muzaffarpur में जितिया पर्व से जोड़कर एक अफवाह तेजी से फैल रहा है. लोग एक दूसरे से अफवाह बांट रहे हैं कि घर में जितने भी बेटे हैं, उन सब को पारले जी खाना है अन्यथा उनके साथ अनहोनी हो सकती है.




बताया जा रहा है की पूरे जिले भर में यह अफवाह तेजी से फैल रही है. इस अफवाह के कारण दुकानों पर पारले – जी बिस्किट लगभग गायब हो चुका है. लोग आनन-फानन में बिस्किट खरीदे जा रहे हैं.


बताया जा रहा है की कई इलाकों में यह अफवाह फैल चुका है. इस अफवाह के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी हड़कंप मचा हुआ है.हालांकि यह अफवाह कब और कहां से फैली, यह अब तक पता नहीं चल सका है लेकिन इस अफवाह के कारण पारले कंपनी को जरूर मुनाफा हुआ है. मार्केट से देखते ही देखते स्टॉक खत्म हो रहा है.


Muzaffarpur wow की पूरी टीम आप सभी से अपील करती है की 21वीं सदी के इस दौर में अंधविश्वास पर बिल्कुल भी यकीन न करे और सब शांति बनाए रखें व अफवाहों पर ध्यान ना दें.”

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *