Muzaffarpur डीएम को मिला बेस्ट DEO को खिताब, राज्यस्तरीय समारोह में होंगे पुरस्कृत

राज्य स्तरीय बेस्ट इलक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड -2021 के अंतर्गत मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार को बेस्ट डीईओ के रूप में चयन किया गया है। इनके साथ कैमूर जिलाधिकारी का भी चयन किया गया है। बताया जाता है कि चयनितो को पटना में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।




आपको बता दें कि इनके साथ बेस्ट बीएलओ के रूप में 88 गायघाट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या- 201 आदर्श मध्य विद्यालय बहादुरपुर के बीएलओ का भी चयन किया गया है। इसके अलावा, चयनित बेस्ट डीईओ , ईआरओ, बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा।


इसको लेकर 25 जनवरी को पटना मे राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया जाना है। जिसमें इन सभी को पुरस्कृत किया जाएगा। बताते चले इसके अलावा, बेस्ट ERO अवार्ड के लिए चार जिलों के अधिकारी व पदाधिकारी को चयनित किया गया है। बताया जा रहा है कि राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रेक्टिसेज अवार्ड-2021 के अंतर्गत 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्यस्तरीय समारोह में पुरस्कृत किये जाने हेतु Best DEO, Best ERO एवं Best BLO का चयन किया गया है।

INPUT:Bhakar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *