अच्छी खबर : Muzaffarpur Smart City में 100 बेड के खेल छात्रावास के निर्माण की प्रक्रिया शुरू, निर्माण में करीब 6 करोड़ आ सकता है खर्च

मुजफ्फरपुर। जिले के युवा खिलाडिय़ों के बेहतर प्रशिक्षण को लेकर खेल छात्रावास के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के पत्र के बाद डीएम प्रणव कुमार ने भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया है।




यहां से तकनीकी प्राक्कलन तैयार होने के बाद इसे विभाग को भेजा जाएगा।
मालूम हो कि पंडित नेहरू स्टेडियम के बाह्य परिसर में सौ बेड के आवासीय छात्रावास का निर्माण होना है। करीब छह करोड़ की लागत से जी प्लस थ्री भवन बनेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण के एसएजी (स्पेशल एरिया स्पोट््र्स) केंद्र किशनगंज में बन रहे छात्रावास की तरह ही इसका निर्माण होगा। 5.89 करोड़ की लागत से किशनगंज में छात्रावास तैयार कराया जा रहा है।


इसका नक्शा भवन निर्माण प्रमंडल को उपलब्ध करा दिया है। इसके अलावा स्टेडियम के बाहरी परिसर में 720 वर्ग मीटर (30मी 324मी) जमीन उपलब्ध कराई गई है। बालकों के लिए बनने वाला यह छात्रावास इंडोर स्टेडियम के बगल में है। डीएम ने कार्यपालक अभियंता से तकनीकी रूप से अनुमोदित प्राक्कलन उपलब्ध कराने को कहा है।

INPUT:JNN

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *