Muzaffarpur में एक ही रात 3 घरों को चोरों ने बनाया निशाना, बेटी की शादी के लिए रखे रुपए और गहने ले गए चोर

मुजफ्फरपुर में ठंड का प्रकोप बढ़ते ही चोरों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया। हर दिन जिले में कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं घट रही है। लेकिन, पुलिस की कार्रवाई सिफर है। इसी बीच चोरों ने देर रात सकरा थानां क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। एक ही रात विशुनपुर बघनगरी गांव में तीन घरों से लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। चोरों ने सभी कमरों को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद आराम से रुपये और जेवरात लेकर भाग निकले।




सुबह नींद खुलने पर घटना की जानकारी मिली। तब आसपास के काफी लोग जमा हो गए। स्थानीय मुखिया बबिता कुमारी ने सकरा पुलिस को इसकी सूचना दी। थानेदार सरोज कुमार ने जांच कर कार्रवाई की बात कही। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।


मार्च में होनी है बेटी की शादी
अनिल साह ने बताया कि रात को सभी लोग घर मे सोये हुए थे। इसी दौरान चोर पीछे के रास्ते घर मे घुस गए। जिस कमरे में लोग सो रहे थे। उसमे बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा दी। इसके बाद बक्सा तोड़कर चोरों ने दो लाख से अधिक के जेवरात और साइकिल समेत अन्य संपत्ति की चोरी कर ली। उक्त जेवरात उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए रखे थे। मार्च में शादी तय हुई है। चोरी की घटना से घरवाले काफी आहत हुए हैं।


पेड़ के सहारे घुसे थे चोर
शिवनंदन शर्मा में बताया कि उनके घर के पीछे एक बड़ा पेड़ है। इसी के सहारे चोर छत पर पहुंचे। फिर घर मे घुस गए। घर से तीन लाख के जेवर और 10 हज़ार कैश समेत अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली। इसके बाद शंभु साह के घर से भी 50 हज़ार कैश और कुछ जेवरात चोरी कर लिया। चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्ती रात में नहीं होती है। इसलिये चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते हैं। बता दें कि बंदरा में भी चोरों ने ज्वेलर्स दुकान से 10 लाख के आभूषण चोरी कर लिए थे। इस मामले में भी पुलिस खाली हाथ है।

INPUT: BHaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *