अच्छी खबर : 7 महीने बाद शुरू हुई ट्रेन से दूध की ढुलाई, बरौनी जंक्शन से इन 3 स्टेशनों तक जाएगी

Ecr के बरौनी जंक्शन से 7 माह बाद फिर से दूध ढुलाई का काम शुरू हो गया है। कामाख्या, टाटानगर व हटिया स्टेशन के लिए ढुलाई शुरू की जा रह है। मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि के एवं वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद के मॉनिटरिंग द्वारा मंडल पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर – पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने हेतु रेल मंत्रालय की मुहीम ” हंगरी फॉर कार्गो” ( Hungry for Cargo) के तहत माल ढुलाई कारोबार बढ़ाने एवं तीव्रगामी संरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा रहा है.




इसी को लेकर सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन से 7 महीने के लंबे अंतराल के बाद दो गंतव्य कामाख्या स्टेशन एवं टाटानगर स्टेशन के लिए दूध की ढुलाई फिर से शुरू की गई हैl बरौनी डेयरी द्वारा सेवित क्षेत्रों में बाढ़ ने पशुधन और हरे चरागाहों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिससे दूध उत्पादन और आपूर्ति में भारी कमी आई थी। इस कारण से डेयरी द्वारा दूध की ढुलाई बंद कर दी गई थी.


सोनपुर मंडल के लगातार प्रयासों से दूध की ढुलाई निम्नानुसार फिर से शुरू की गई है। इसके तहत ट्रेन संख्या 12506 में 460 क्विंटल कामख्या के लिए तथा गाड़ी संख्या 18182 में 412 क्विंटल दूध टाटा नगर के लिए बरौनी जंक्शन से भेजी गई l इस माह के अंत तक एक अन्य गंत्तव्य हटिया के लिए भी दूध की ढुलाई शुरू की जाएगी.


रेलवे द्वारा यह सुविधा प्रत्येक सप्ताह बरौनी जंक्शन से कामाख्या स्टेशन तक 03 दिन (सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार) , टाटानगर स्टेशन के लिए 04 दिन (रविवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार ) तथा हटिया स्टेशन के लिए 03 दिन ( सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार ) निर्धारित की गई है। जिससे मासिक आधार पर रेलवे को ₹ 22.75 लाख का अनुमानित राजस्व प्राप्त होगा.

INPUT: BHaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *