Muzaffarpur में बोचहां उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई, BJP ने ठोकी अपनी दावेदारी

मुजफ्फरपुर में बोचहां उपचुनाव को लेकर सियायत गरमाने लगी है। BJP और VIP लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। मुजफ्फरपुर से BJP जिलाध्यक्ष रंजन कुमार और कार्यकर्ताओं ने VIP को बोचहां में स्पोर्ट करने से पहले ही हाथ खड़ा कर दिया था। रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में एक बार से जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमने बोचहां सीट के लिए प्रदेश नेतृत्व को अवगत करा दिया है। हमारा इस बार प्रयास है कि बोचहां विधानसभा सीट BJP के खाते में आये।




प्रदेश नेतृत्व को हम लोगों ने बता दिया है। शीर्ष नेतृत्व जो तय करेगा। उसका हम सम्मान करेंगे। हम हमेशा से गठबंधन धर्म का पालन करते आ रहे हैं। हम सबसे बड़ी पार्टी हैं। इसलिये शीर्ष नेतृत्व जो तय करेंगे। उसका पालन किया जाएगा। हालांकि उनकी बातों से स्पष्ट है की मुजफ्फरपुर से BJP के कार्यकर्ता ये सीट चाह रहे हैं।


10 मार्च के बाद बात कीजिएगा
प्रेस कन्फ्रेन्स में पूर्व विधायक बेबी कुमारी भी मौजूद थी। जब उनसे बोचहां सीट पर दावेदारी के लिए पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ एक लाइन में जवाब दिया कि हमसे 10 मार्च के बाद इसपर बात कीजियेगा। तभी हम कुछ बोलेंगे। कहा कि हमने पांच साल बोचहां का प्रतिनिधित्व किया है। आज भी मैं सेवक के रूप में काम कर रही हूं। आलाकमान का जो निर्देश होगा उसका पालन करूंगी।


सवालों को टाल गए सांसद निषाद
VIP सुप्रीमो से टकराव और बयानबाज़ी की बात पूछने पर सांसद अजय निषाद टाल गए। उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया। कहा कि 10 मार्च के बाद जो बयान देना होगा हम देंगे। पिछले कुछ दिनों से लगातार हमने बयान दिया है। लेकिन, अब समय UP चुनाव पर फोकस करने का है। इसलिये समय आने पर फिर जवाब देंगे। इसमे कभी पीछे नहीं हटेंगे। फिलहाल सहनी को जो बोलना है बोलने दीजिये। उनकी बातों से लग रहा है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने फिलहाल चुनाव तक उन्हें संयम रखने को कहा है।

INPUT:Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *