गणतंत्र दिवस पर खुफिया एजेंसियों ने Bihar पुलिस को किया Alert, संवेदनशील और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

मुजफ्फरपुर। गणतंत्र दिवस को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस की खुफिया एजेंसियों ने सभी जिला पुलिस को चौकसी बरतने को कहा है। खासकर संवेदनशील और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। गणतंत्र दिवस पर जिले में होने वाले समारोह स्थल पर भी सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।




पुलिस सूत्रों की मानें तो गणतंत्र दिवस पर संदिग्ध व अपराधी तत्व किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। विशेष शाखा ने इस संबंध में जिला पुलिस को जनरल (साधारण) अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में पुलिस को महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा चाक-चौबंद रखने की हिदायत दी गई है। वहीं संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ाने और खुफिया जानकारी इकट्ठा करने को कहा गया है।


बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और होटलों में आने-जाने वाले पर नजर रखने को कहा गया है। साथ ही होटल, लॉज और धर्मशालों में नियमित चेकिंग अभियान चलाने को निर्देशित किया गया है। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट है। वाहन चेकिंग नियमित की जा रही है। इसे और तेज की जाएगी।


नक्सल प्रभावित इलाकों में अत्यधिक चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस जैसे अवसरों पर नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अक्सर घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। वहीं नेपाल से लगी बिहार की सीमा पर भी विशेष नजर रखने को कहा गया है। इन इलाकों की नाकेबंदी कर गाड़ियों व राहगीरों की जांच करने को कहा गया है।

INPUT:Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *