Muzaffarpur के अखाड़ाघाट में जमीनी विवाद में दिवांग के घर पर पथराव, JCB से मकान गिराने का प्रयास

मुजफ्फरपुर के अखाराघाट में देर रात जमीन विवाद में दिव्यांग प्रशांत कुमार के घर पर जमकर पथराव किया गया। घर में लगी खिड़की के कांच टूट गए। इतना ही नहीं दबंगों ने उनके घर को JCB से ढहाने का भी प्रयास किया। लेकिन, सिकन्दरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार के मौके पर पहुंचने पर JCB लेकर सभी भाग निकले। इस पथराव में दिव्यांग प्रशांत के भतीजे सूरज जख्मी हो गए। उनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित ने आज FIR दर्ज कराने की बात कही है।




पीड़ित ने बताया कि उनका मकान तीन कट्ठा में बना हुआ है। इसमे वे लोग वर्षों से रह रहे हैं। उनके एक पट्टीदार ने फर्जी तरीके से इस जमीन का कुछ हिस्सा बेच दिया था। जिसे लेकर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पीड़ित ने कहा कि केस अभी लंबित है। बावजूद इसके जिन लोगों ने फर्जी तरीके से ये जमीन खरीदा था। वे इसपर कब्जा करने की फिराक में हैं।


पहले दिन में आये और देखकर गए
पीड़ित ने बताया कि रविवार को स्कॉर्पियो से पांच लोग आए थे। रोड पर से ही वे लोग मकान की तरफ इशारा कर रहे थे। इसके बाद रात में JCB लेकर तोड़ने आ गए। जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो पथराव करने लगे। जान बचाकर हमलोग घर मे दुबक गए थे। इस दौरान दबंगो में पांच राउंड फायरिंग भी की।


कई बार शिकायत पर निदान नहीं
पीड़ित ने बताया कि गत साल नवंबर से ही उनलोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। वे दिव्यांग हैं, इसलिये जबरन उनके मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर सभी वरीय अधिकारियों के यहां आवेदन दे चुके हैं। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई।


इधर, सिकन्दरपुर ओपी प्रभारी ने बताया कि जमीन विवाद का मामला है। फायरिंग का आरोप गलत है। पुलिस जब वहां पहुंची तो सब भाग गए थे। अबतक किसी ने लिखित शिकायत नहीं कि है। टाउन DSP रामनरेश पासवान ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *