मुजफ्फरपुर। छपरा के मढ़ौरा में जहरीली शराब से 14 मौत के बाद मद्य निषेध विभाग, मुजफ्फरपुर ने स्प्रिट माफिया विजय पटेल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मढ़ौरा में नकली शराब बनाने वाले धंधेबाजों के सिंडिकेट को स्प्रिट सप्लाई करने का उसका पुराना रिकार्ड रहा है।
उसकी संपत्ति जब्ती की कवायद शुरू कर दी गई है। इस संबंध में मद्य निषेध की टीम उसकी नामी-बेनामी संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है। वह शहर के काजी मोहम्मदपुर थाने के सादपुरा, नीम चौक के समीप का रहने वाला है।
23 अप्रैल 2021 को हाजीपुर इंडस्ट्रीयल थाना के पासवान चौक के पास पुलिस ने विजय पटेल का स्प्रिट लोड ट्रक जब्त किया था। इसमें गिरफ्तार शराब धंधेबाजों ने विजय पटेल के मढ़ौरा के धंधेबाजों से लिंक के बारे में विस्तार से पुलिस को बयान दिया था। लंबे समय तक विजय पटेल और उसकी संपत्ति की मद्य निषेध विभाग व पुलिस ने कोई खोज-खबर नहीं की। अब सारण में 14 मौतों के बाद विजय पटेल के लिंक व संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है। हालांकि, इतने समय में विजय पटेल को अपनी संपत्ति को अलग-अलग लोगों के नाम से सेटल करने का समय मिला।
बोचहां, कच्ची पक्की, सादपुरा और माड़ीपुर में प्लॉट व घर
मद्य निषेध विभाग की टीम ने सादपुरा, माड़ीपुर, कच्ची पक्की में विजय पटेल की जमीन व मकान व मार्केट का सुराग लगाया है। एक प्लॉट बेला में फेज टू के सटे पूरब क्षेत्र में होने की जानकारी हुई। बोचहां के चौपार गांव और बोचहां में ईंट भट्ठा होने की भी उत्पाद पुलिस को जानकारी हुई है। मद्य निषेध अधीक्षक संजय राय ने मुशहरी सीओ, बोचहां सीओ और नगर निगम में पत्र भेजकर विजय पटेल, उसके पुत्र अंशु पटेल और पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के नाम की संपत्ति का ब्योरा मांगा है।
उत्तर बिहार में शराब के लिए स्प्रिट सप्लाई का बड़ा नेटवर्क
विजय पटेल का उत्तर बिहार में स्प्रिट सप्लाई का बड़ा नेटवर्क है। सारण, मोतिहारी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत कई जिलों के शराब माफिया उससे स्प्रिट लेकर नकली देसी-विदेशी शराब बनाने व बेचने का धंधा चला रहे हैं। उसके सिंडिकेट से सारण के मढ़ौरा थाना के पकहा का रंजीत कुमार, परसा थाना के बनौता का विश्वा सिंह उर्फ व्यास जी उर्फ मोछू, जीतेंद्र कुमार आदि शराब माफिया जुड़े हैं। उसने झारखंड के रहेला में एक लाख रुपये प्रतिमाह पर किराए का गोदाम लेकर स्प्रिट की खेप ट्रकों से स्टोन डस्ट के बीच छिपाकर उत्तर बिहार में सप्लाई करता है।
विजय पटेल पुराना स्प्रिट माफिया है। उत्तर बिहार के कई जिलों में उसके खिलाफ केस दर्ज है। मद्य निषेध अधिनियम के तहत उसकी संपत्ति जब्ती का निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसके आलोक में कार्रवाई की जा रही है।
-संजय राय, मद्य निषेध अधीक्षक