बिहार में आज दूसरे दिन भी छात्रों का हंगामा बिहारशरीफ, नालंदा, नवादा, मुजफ्फरपुर,छपरा,सीतामढ़ी,बेगुसराय, फतुहा गया, पटना, बक्सर सहित बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर आज भी आंदोलन
नवादा स्टेशन पर छात्रों ने उपद्रव के दौरान तोड़फोड़ व आगजनी की। उग्र छात्रों ने नवादा स्टेशन पर पथराव तथा रेल थाना पर हमला किया। पथराव में जिला पुलिस बल के एक जवान रविंद्र सिंह जख्मी हुए हैं। उन्होंने रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस इंजन में आग लगा दी। रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं, आग बुझाने पहुंची दमकल पर भी पथराव किया। उन्होंने रेलवे ट्रैक पर लगे पेंडू क्लिप भी कबाड़ दिए।
छात्रों ने गया-नवादा रेलखंड पर करीब दो किलोमीटर तक ट्रैक से क्लिप उखाड़ डाले। बिहारशरीफ स्टेशन पर छात्रों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली की ओर जाने वाली श्रमजीवी एक्सपेस डेढ़ घंटे तक आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। उग्र छात्रों ने नवादा रेलवे स्टेशन पर पथराव तथा रेल थाना पर हमला कर दिया तो बक्सर में हावड़ा-दिल्ली रेल पथ जाम रखा। हंगामा की सूचना मिलने पर जगह-जगह पुलिस व प्रशासन के वरीय अधिकारी पहुंचे।
ग्रुप डी की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव का विरोध
बिहारशरीफ में प्रदर्शन कर रहे छात्र अजीत कुमार ने बताया कि वे रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में किए गए बदलाव का विरोध कर रहे हैं। 2019 में फार्म भरे गए थे, लेकिन तय समय पर परीक्षा नहीं हुई। अब अचानक रेलवे ने नोटिस जारी कर कहा है कि ग्रुप डी की परीक्षा एक नहीं, बल्कि दो होगी। यह फैसला छात्रों के हित में नहीं है। छात्र एक परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इस फैसले से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ेगी। पहले से ही देरी हो गई है और अब ऐसे में दो परीक्षाएं आयोजित किए जाने से न जाने कितने साल और लग जाएंगे।
(सोनू सिंह की रिपोर्ट)