बेतिया में निगरानी टीम ने एक लाख रुपया रिश्वत लेते हुए नगर थाना एएसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सोमवार की देर शाम बेतिया नगर थाना में तैनात एएसआई अतुल्लाह नट को निगरानी की टीम ने नगर थाना परिसर स्थित आवास गिरफ़्तार कर लिया है।
गिरफ्तार एएसआई ने केस में मदद के नाम पर दो लाख रुपए की मांग की थी और अपने सरकारी आवास में एक लाख रुपया ले रहे थे। तभी निगरानी की टीम रंगे हाथो दबोच लिया है। बता दें की जमीन विवाद में बेतिया के चर्च रोड निवासी पीटर इग्नेशिश से कांड संख्या 607/2021 में मदद करने के एवज में रिश्वत की डिमांड की गई थी।
जिसे लेकर पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी में की थी। शिकायत सत्यापन करने पर मामला सत्य पाया गया। इसके बाद निगरानी की टीम ने सोमवार देर शाम धावा बोल दिया और रिश्वत खोर एएसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई की गिरफ्तारी से बेतिया के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
INPUT:FirstBihar