राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मुजफ्फरपुर DM हुए सम्मानित, बेस्ट निर्वाचन अधिकारी के रूप में हुए थे चयनित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बिहार के 10 बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफ ऑफिसर को चुनाव के दौरान अच्छा काम करने के लिए सम्मानित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से चुने गए इन सभी ऑफिसर्स को आज मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सम्मानित किया।




बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिस अवार्ड 2021 से नवाजे गए अधिकारी
मुजफ्फरपुर डीएम प्रणव कुमार और कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला को बेस्ट डीईओ यानी जिला निर्वाची पदाधिकारी का सम्मान मिला है। इसके अलावा राज्य के चार बेस्ट ईआरओ को पुरस्कार से नवाजा गया है। इसमें रक्सौल की एसडीओ आरती कुमारी, नवगछिया के एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, रोहतास के उप विकास आयुक्त शेखर आनंद और जमुई की उप समाहर्ता भारती राज शामिल हैं।


इनके अलावा विभिन्न अलग-अलग 10 बूथ लेवल अफसरों को भी पुरस्कृत किया गया है। मुख्यसचिव अमिर सुबहानी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने इन सभी को दशरथ मांझी श्रम नियोजन एवं अध्ययन संस्थान सभागार में सम्मानित किया।


10 BLO भी किए गए सम्मानित
इस समारोह में 10 बूथ लेवल ऑफिसर को भी सम्मान मिला है। इसमें किशनगंज के ठाकुरगंज के सोमनाथ सिंह, मुजफ्फरपुर गायघाट के रविंद्र कुमार महतो, भागलपुर के नाथनगर के निरंजन कुमार, बेगूसराय साहेबपुर कमाल के कृष्णकांत मुरारी शामिल हैं। इसके साथ ही जमुई के देवेंद्र कुमार यादव, गोपालगंज भोरे के प्रदीप कुमार, वैशाली महनार के प्रमोद कुमार, खगड़िया के बेल्दौर के सुनील कुमार सिंह शामिल हैं। इसके साथ ही रोहतास नोखा के हरेराम और औरंगाबाद गोह के संतोष कुमार ठाकुर को भी सम्मानित किया गया है। असल में 25 जनवरी 1950 को ही भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और इसलिए साल 2011 में इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया था।

INPUT:Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *