बिहार पुलिस के 16 अधिकारियों व जवानों को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक, मुजफ्फरपुर के पूर्व IG व वर्तमान विशेष शाखा ADG सुनील कुमार को विशिष्ट सेवा पदक

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार पुलिस के 16 अधिकारियों और जवानों को पुलिस पदक प्रदान किया गया है। एडीजी अभियान सुशील मानसिंह खोपड़े और एडीजी विशेष शाखा सुनील कुमार विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किए गए हैं।




वहीं 14 अन्य पुलिस अधिकारी और जवानों को सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया है। हालांकि बिहार के किसी पुलिस अधिकारी और जवान को इस बार वीरता भरे कार्य के लिए ग्रैलेंट्री से अलंकृत नहीं किया गया है। डीजीपी एसके सिंघल ने पदक से सम्मानित सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


विशिष्ट सेवा पदक
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गृह मंत्रालय द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, बिहार कैडर के दो सीनियर आईपीएस अफसरों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें वर्ष 1995 बैच के सुशील मानसिंह खोपड़े भी शामिल हैं, जो वर्तमान में एडीजी अभियान के पद पर तैनात हैं। इनके अलावा वर्ष 1996 बैच के एडीजी सुनील कुमार को भी विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है। वह विशेष शाखा के एडीजी हैं।


इन्हें मिला सराहनीय सेवा पदक
बिहार पुलिस के 14 अधिकारियों व जवानों को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें एडीजी रेल के कार्यालय में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर लक्ष्मण कुमार सिन्हा, पटना पुलिस के सब-इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा, एससीआरबी में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर शुभकांत चौधरी शामिल हैं। इनके अलावा हवलदार बृज किशोर सिंह (एटीएस), चालक हवलदार शाह मोहम्मद (कैमूर पुलिस), हवलदार राजेश कुमार हांसदा (बक्सर पुलिस), हवलदार अनिल कुमार श्रीवास्तव (बीएसएपी-2), हवलदार जितेन्द्र राम (बीएसएपी-2), हवलदार उदय प्रताप सिंह (बीएसएपी-2), बैंड हवलदार मो. नसिम (बीएसएपी-2), हवलदार मदन तिवारी (बीएसएपी-14), सिपाही भरत प्रसाद यादव (बांका पुलिस), सिपाही रमेश प्रसाद (बीएसएपी-3) और चालक विजय कुमार (सीआईडी) को भी सराहनीय सेवापदक दिया गया है।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *