27 जनवरी से होगी D.El.Ed की कॉपियों की जांच, फर्स्ट और सेकेंड ईयर के उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन

मुजफ्फरपुर में डीएलएड (D.El.Ed ) फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर की कॉपियों का मूल्यांकन गुरुवार से शुरू होगा। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश जारी कर दिया है। प्रशिक्षण सत्र 2020-22 के प्रथम वर्ष और 2019-21 के द्वितीय वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए बोर्ड ने वेबसाइट पर प्रधान परीक्षक व सह परीक्षकों की नियुक्ति का पत्र अपलोड कर दिया।




सभी शिक्षकों को 27 जनवरी की सुबह 10 बजे तक मूल्यांकन केंद्रों पर योगदान देने का निर्देश दिया है। दोनों सत्र के मूल्यांकन में राजकीय और निजी ट्रेनिंग कॉलेज में कार्यरत व्याख्याताओं की नियुक्ति प्रधान व सह परीक्षक के रूप में हुई है।

संबंधित वीक्षक वेबसाइट से नियुक्ति पत्र डाउनलोड करते हुए प्राचार्य से रिलीविंग ऑर्डर लेंगे। अभ्यर्थी शिवम प्रियदर्शी ने बताया कि बोर्ड को 15 जनवरी से पहले रिजल्ट जारी करना चाहिए। कहा कि दोनों सत्र को मिलाकर लगभग 6 हजार स्टूडेंट्स हैं।

INPUT: BHaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *