उत्तर बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अवध एक्सप्रेस समेत 10 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ेंगे AC कोच

उत्तर बिहार के लोगो के लिए खुशखबरी है। दरअसल, बरौनी से बांद्रा चलने वाली अवध एक्सप्रेस व मुजफ्फरपुर से वलसाड जाने वाली श्रमिक एक्सप्रेस समेत दस जोड़ी ट्रेनों में एसी कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने सूचना जारी की है। सूचना के अनुसार मुजफ्फरपुर एवं वलसाड के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19037 व 19038 में दो स्लीपर कोच के बदले दो एसी कोच जोड़े जाएंगे।




इससे इस ट्रेन में एसी टू टियर कोच 2, थ्री टियर के छह कोच एवं स्लीपर के 8 कोच होंगे। यह व्यवस्था जून से सभी दस जोड़ी ट्रेनों में लागू हो जाएगी। जबकि, बरौनी एवं बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19037 व 19038 में तीन स्लीपर कोच कम कर तीन एसी कोच जोड़े जाएंगे। इससे इस ट्रेन में स्लीपर कोच 11 से घटकर आठ हो जाएंगे। वहीं एसी टू टियर कोच दो, एसी 3 टियर कोच 6 हो जाएंगे।


इधर, दानापुर-उधना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 20933 व 20934 व इंदौर-पटना के बीच चलने वाली 19313 एवं 19314 में भी स्लीपर कोच के बदले अतिरिक्त एसी कोच लगाए जाएंगे। बरौनी एवं अहमदाबाद के बीच चलने वाली 19483 व 19484 ट्रेन में भी स्लीपर कोच के बदले अतिरिक्त एसी कोच जोड़े जाएंगे।


अहमदाबाद एवं दरभंगा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19165 व 19166 व पटना एवं अहमदाबाद के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19421 व 9422 में भी स्लीपर कोच के बदले अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। रेलवे ने यह फेरबदल गर्मी के दिनों में एसी कोच की मांग बढ़ने को लेकर किया है।

INPUT: BHaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *