एप से होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की मॉनिटरिंग, शिक्षकों को किया जाएगा प्रशिक्षित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जाने वाली इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2022 की तैयारी अंतिम दौर में है। एक फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है जबकि मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। इन दोनों परीक्षाओं के दौरान संचालन कार्य सुचारु रखने के लिए समिति प्रशासन मोबाइल एप का सहारा लेगा। इसमें सूचनाओं का आदान-प्रदान आसान होगा और एक ही प्लेटफॉर्म से सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी व बोर्ड प्रशासन के अन्य अधिकारी जुड़े रहेंगे।



बोर्ड प्रशासन का मानना है कि इस एप के जरिए परीक्षा में गड़बड़ी रुक सकेगी। एप के बेहतर इस्तेमाल के लिए सभी जिलों में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। तकनीकी रूप से सक्षम शिक्षकों को इससे मॉनिटरिंग करने के लिए ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। सभी परीक्षाओं में हर केंद्र पर एक कंप्यूटर के विशेषज्ञ शिक्षक नियुक्त होंगे।


वहीं दूसरी ओर बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा की दूसरी तैयारी भी पूरी कर ली है। इस बार भी इंटर परीक्षा में प्रश्नपत्रों के 10 सेट रहेंगे। परीक्षा के दौरान उत्तरपुस्तिकाओं एवं ओएमआर शीट को परीक्षार्थियों के सभी विषयों की परीक्षा के लिए सादी उत्तरपुस्तिकाएं एवं ओएमआर शीट में परीक्षार्थी का नाम, रोल कोड, रोल नंबर, परीक्षार्थी का फोटो, विषय कोड, विषय का नाम, पाली, रजिस्ट्रेशन संख्या एवं परीक्षा की तिथि मौजूद रहेगी।


सभी परीक्षार्थियों को उनकी उत्तर पुस्तिका, ओएमआर शीट पर प्रश्नपत्र सेट कोड अनिवार्य रूप से लिखना है और गोलों को नीले या काले पेन से पूरा भरना है। विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकायों (व्यवसायिक पाठ्यक्रम सहित) के सभी विषयों (गणित छोड़कर) के लिए 24 पृष्ठ की उत्तरपुस्तिका रहेगी। जबकि विज्ञान एवं कला संकाय के गणित के लिए केवल 32 पृष्ठ (ग्राफ पेपर सहित) दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका नहीं दी जाएगी।

INPUT: BHaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *