29 जनवरी से ठंड के लिए रहें तैयार: बिहार में फिर तापमान में आएगी कमी, सताएगी कंपकंपाने वाली ठंड, कई जिलों में होगी बारिश

मौसम एक बार फिर करवट बदलने को तैयार हो रहा है। 26 जनवरी के बाद से फिर रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की कमी का पूर्वानुमान है। इससे एक बार फिर लोगों को तेज कनकनी वाली सर्दी के लिए तैयार रहना होगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 जनवरी के तीसरे दिन से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी दो दिनों तक मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान है, इस दौरान मध्यम स्तर के कोहरा बना रहेगा।




पछुआ हवा से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक पूरे राज्य में पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह तेजी से हो रहा है। यह सतह से 1.5 किलो मीटर ऊपर तक प्रवाहित हो रहा है। अगले 24 घंटों में राज्य के उत्तर पश्चिम एवं दक्षिण पूर्व भागों के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है।


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 जनवरी से अगले 3 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। तीसरे दिन से रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है। इस कारण ठंड का एहसास ज्यादा होगा। इस बीच अगले दो दिनों तक हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा राज्य के उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य और दक्षिण पश्चिम व दक्षिण मध्य भागों में होने का पूर्वानुमान है।


24 घंटे में कई भागों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तर पश्विम और दक्षिण पश्चिम भाग के एक दो स्थानों पर एवं दक्षिण मध्य व दक्षिण पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान मध्यम स्तर का कोहरा पटना, गया और पूर्णिया में छाया रहा।


सबसे कम न्यूनतम तापमान जीरादेई सीवान में 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 26 जनवरी को भी पटना, गया, पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, मधुबनी, वैशाली, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सारण के साथ लगभग 20 जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा रहेगा।

INPUT: BHaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *