मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थर्मल पावर के सामने ने मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि पुराने यूनिट एवं एक नंबर प्लांट वर्क के दर्जनों मजदूरों का काम पर से हटा दिया गया है। उनका गेट पास नहीं बनाया गया है। जिसके कारण सभी मजदूर एकजुट होकर plant-1 और plant-2 के दोनों मुख्य द्वार को जाम कर दिए है। फिर, सुबह से काम बाधित कर हंगामा शुरू कर दिए हैं।
वहीं, कांटी थर्मल पावर के मुख्य द्वार पर थर्मल प्रबंधन विरोधी नारेबाजी करते हुए सभी मजदूर हंगामा कर रहे हैं। इधर, मजदूर नेता अनय राज ने उनके मांगों को सुनकर थर्मल प्रबंधन के बड़े अधिकारी तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि थर्मल पावर में जब चाहे लोगों को रख लिया जाता है। पैसे मांगने पर उन्हें निकाल दिया जा रहा है। गेट पास नहीं दिया जाता है। ताकि, वे अंदर प्रवेश नही कर सके। इसको लेकर तत्काल निदान होने के बाद ही सभी काम पर लौटेंगे। अभी फिलहाल थर्मल प्रबंधन के तरफ से किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई है।
इधर, काम से निकाले गए मजदूरों के समर्थन में अन्य मजदूर भी अपना काम बंद करके उनके साथ लड़ाई में खड़े हो गए हैं। मजदूरों ने कहा कि जबतक गेट पास नहीं बनाया जाएगा तबतक वे लोग नही हटेंगे। इधर, मामले की सूचना कांटी पुलिस को दी गई है।
INPUT: Bhaskar