Bihar बंद को लेकर Alert पर मुजफ्फरपुर, 13 मजिस्ट्रेट समेत 500 से अधिक बल की तैनाती

RRB-NTPC परीक्षा के विरोध में आज महागठबंधन और विभिन्न संगठनों ने बिहार बंद का एलान किया है। इसे देखते हुए मुजफ्फरपुर में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में प्रमुख चौक-चौराहों और सरकारी कार्यलयों के आसपास 13 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ 500 से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है।




SDO पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि सभी जगहों पर निगरानी की जा रही है। संवेदनशील स्थलों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। सुबह से ही सभी पदाधिकारी और जवान अपने-अपने जगह पर तैनात हो जाएंगे। किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि का पता लगने पर फौरन वरीय अधिकारी को सूचित करेंगे। अगर विधि व्यवस्था को कोई बिगड़ने के प्रयास करे तो उसके विरुद्ध सख्त करवाई करने का निर्देश दिया गया है।


बताया गया कि मुजफ्फरपुर में भाकपा माले के अलावा आइसा समेत कई संगठनों ने बंद को समर्थन देने का ऐलान किया है। जिला प्रशासन ने जो निर्देश जारी किया है। उसमें कहा गया है कि बंद समर्थक रेल, अस्पताल, बस स्टैंड और सरकारी कार्यालयों को क्षति पहुंचा सकते हैं। इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। इसे देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए। ताकि किसी भी हाल में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो।


उक्त निर्देश से सभी थानेदारों को भी अवगत करा दिया गया है। पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है। SSP जयंतकांत ने सभी DSP और थानेदारों को अलर्ट रहने को कहा है। सोशल मीडिया पर भी एक टीम को निगरानी रखने को कहा गया है। SSP ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी नजर है। इसके माध्यम से अगर कोई व्यक्ति सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेगा। तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


इन जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती
शहर में सरैयागंज टावर, कल्याणी चौक, इम्लीचट्टी बस स्टैंड, जुरन छपरा चौक, कम्पनीबाग रोड, ब्रह्मपुरा चौक, लक्ष्मी चौक, कलमबाग चौक, रेलवे स्टेशन, मिठनपुरा चौक, माड़ीपुर, भगवानपुर और बनारस बैंक चौक पर मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *