Muzaffarpur की Viral Star इंदु देवी के घर पहुंचे मंत्री शाहनवाज हुसैन, Youtube चैनल और उद्योग पर गाना बनाने की दी सलाह

शराबबंदी और नशाबंदी पर गाना गाकर प्रसिद्ध हुई इंदु देवी के घर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन पहुंचे। अचानक से शुक्रवार रात अपने घर के दरवाजे पर उद्योग मंत्री को देख वो अवाक रह गईं। दरवाजा खोल कर जब इंदु देवी समेत अन्य लोग बाहर निकले तो चौंक गए। सामने मंत्री खड़े थे। साथ में और भी कई लोग थे। उद्योग मंत्री ने इंदु देवी से बात की। उनके गाने की जमकर तारीफ भी की।




हुसैन को अपने घर पर देखकर इंदु देवी के आंसू छलक पड़े और वो भावुक हो गईं। इंदु ने कहा, ‘उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कोई मंत्री उनकी कुटिया पर आएंगे और एक बड़े भाई की तरह उनसे मिलकर उनके हाथ की बनी चाय भी पीएंगे।’


नए बिहार के निर्माण में इंदु देवी की बड़ी भूमिका
मंत्री ने कहा, ‘शराबबंदी और नशाबंदी अभियान से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का स्वच्छ समाज का सपना साकार हो रहा है। लोक गायिका इंदु देवी अपने गीत से समाज में जागरुकता फैलाकर नए बिहार के निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रही हैं।’


उन्होंने कहा, ‘बेहतर समाज और बेहतर बिहार के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू किया गया शराबबंदी और नशाबंदी अभियान बेहद जरूरी है और ये बिहार में लाखों परिवारों को उजड़ने से बचा रहा है।’


इंदिरा आवास की करें व्यवस्था
इंदु देवी की गरीबी को देखकर मंत्री भी भावुक हुए। उन्होंने वहीं से मुजफ्फरपुर DM को फोन कर इंदिरा आवास की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही इंदु देवी के बेटे की बेहतर पढ़ाई के लिए कोचिंग की भी व्यवस्था कर दी। लोक गायिका इंदु देवी ने वो लोक गीत भी सुनाया, जिससे पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही हैं।


यूट्यूब पर चैनल खोलने को कहा
मंत्री हुसैन ने इंदु देवी से कहा कि आप शराबबंदी और दहेज प्रताड़ना पर गाना गा चुकी है। अब एक गाना उद्योग पर भी बनाइए। मुजफ्फरपुर में इथेनॉल का और लेदर पार्क बन रहा है। कार्यकर्ता की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये लोग आपको बता देंगे। उस पर भी एक गाना बनाइये। इसके साथ उन्होंने इंदु देवी से अपना यूट्यूब चैनल खोलने को भी कहा।


उन्होंने कहा कि इससे आप और भी फेमस हो जाएंगी। और आपको पैसे भी आने लगेंगे। आपका घर तो मेन रोड पर ही है। अब जब भी इधर से जाएंगे। आपके हाथ की चाय जरूर पीयेंगे। मंत्री की ऐसी प्रेम भरी बात सुनकर इंदु देवी की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था। वे बार-बार उनका धन्यवाद कर रही थी। इस दौरान मौके पर BJP नेता अतुल कुमार और देवांशु किशोर समेत अन्य मौजूद रहे।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *