मुजफ्फरपुर। जिले के मोतीपुर में खुलने वाला मेगा फूड पार्क फाइलों में अटक गया है। मेगा फूड पार्क की डीपीआर छह माह से केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के पास लंबित है।
लंबे समय से डीपीआर मंजूर नहीं होने से मेगा फूड पार्क जमीन पर नहीं उतर पा रहा है। इसके कारण नए निवेशक भी सामने नहीं आ रहे हैं। वहीं पूर्व से आवंटित जमीन पर फैक्ट्रियां नहीं लग पा रही हैं। फिलहाल मेगा फूड पार्क में फैक्ट्री लगाने वाले उद्यमी डीपीआर का इंतजार कर रहे हैं।
डीपीआर में मेगा फूड पार्क के लिए आपूर्ति शृंखला, भंडारण, पैकेजिंग, कचरा प्रबंधन, श्रमिकों के लिए कॉलोनी, गोदाम व ग्रीन बेल्ट आदि का प्रस्ताव बनाकर नई दिल्ली स्थित केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के मुख्यालय को भेजी गई है। जून में बियाडा ने कंसल्टेंसी की मदद से डीपीआर तैयार करवाई थी। बियाडा के विकास अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मेगा फूड पार्क की डीपीआर के संबंध में मंत्रालय से रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यालय के स्तर से मेगा फूड पार्क के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा।
INPUT:Hindustan