मुजफ्फरपुर। दहेज हत्या के मामले में मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद विचाराधीन बंदी लालबाबू सहनी(60) की शनिवार की दोपहर इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गयी।
वह सीजर डिसऑर्डर से पीड़ित था। जेल प्रशासन ने लालबाबू सहनी के परिजनों को इसकी सूचना दी है। साथ ही जिलाधिकारी से उसके पोस्टमार्टम के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह किया है।
इधर, जेल अधीक्षक बिजेश सिंह मेहता ने बताया कि लाल बाबू सहनी दहेज हत्या के मामले में 10 अक्टूबर 2021 को मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में आया था। बीते 18 जनवरी को उसकी तबीयत खराब हुई। इसके बाद उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। लाल बाबू सरैया थाना के अमैठा गांव का था।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, करजा थाना के करजा गांव निवासी शिवदयाल सहनी की बेटी सरिता देवी की मौत हो छह अक्टूबर 2021 को हो गयी थी। शिवदयाल सहनी के बयान पर लाल बाबू सहनी व अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई थी। जैतपुर ओपी की पुलिस ने लाल बाबू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
INPUT: Hindustan