वाह रे Bihar पुलिस ! थाने से महज 100 मीटर पर हो रही थी ATM की लूट, मुंबई से आया कॉल तो पुलिस हुई एक्टिव और बचा ATM

बिहार की राजधानी पटना में शहर के बीचोबीच अपराधियों के बुलंद हौंसले की कहानी पढ़ लीजिये. थाने से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर लुटेरे पूरे ATM को ही लूट रहे थे. ATM में रखे गये 15 लाख रूपये को लूट ले जाने की कोशिश की जा रही थी और पुलिस को भनक तक नहीं मिली थी. लेकिन इसी बीच थाने में मुंबई से घंटी बज गयी और एटीएम लुटने से बच गया. पुलिस भी चेहरा दिखाने लायक बच गयी.




कोतवाली थाने के पास की घटना
ये वाकया पटना शहर के बीचोबीच कोतवाली थाने के पास की है. थाना से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर लुटेरे सेंट्रल बैंक का ATM लूट रहे थे. लेकिन ATM में रखा कैश लूटने से बच गया. इसमें पुलिस की चुस्ती नहीं बल्कि बैंक का सिस्टम काम आया. वर्ना लुटेरे तो पूरी तैयारी के साथ ATM मशीन काटने और फिर उसमें रखे 15 लाख रूपये लूट कर ले जाने में लगे थे. पुलिस तो लूट की खबर मिलने के बाद ही लुटेरों को गिरफ्तार नहीं कर पायी. हां, वे सामान जरूर बरामद हुए जिसे लेकर अपराधी बैंक का एटीएम लुटने आये थे.


दरअसल यह बड़ा मामला कोतवाली थाना से महज 100 मीटर की दूरी बुद्ध मार्ग में मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स में सेंट्रल बैंक का ATM है. घटना गुरुवार की देर रात लगभग ढ़ाई बजे की है. अपराधी पूरी तैयारी के साथ वहां एटीएम लूटने की अपनी प्लानिंग को अंजाम देने आए थे. हालांकि बैंक प्रबंधन रात में इस एटीएम के शटर को बंद करा देता है. अपराधियों ने सबसे पहले ATM के शटर को काटा, उसके बाद गेट के लॉक को तोड़ा. इतनी कवायद के बाद वे एटीएम के अंदर घुस गये. फिर एटीएम मशीन को अपने साथ लाये गैस कटर मशीन से काटने लगे.


मुबंई से कॉल आय़ा तो जागी पुलिस
पटना पुलिस का हाल देखिये. थाने से 100 मीटर की दूरी पर लुटेरे शटर काटने के बाद गेट का लॉक तोड़ कर एटीएम रूम में घुसे. फिर मशीन को काट डाला और पुलिस को कोई भनक तक नहीं मिली. लेकिन अपराधी एक गलती कर बैठे. वे अपने गैस कटर से मशीन को काट चुके थे. उसके कई हिस्सो को काट-छांट कर हटाने के बाद वे उस चेस्ट तक पहुंच गये थे जहां पैसा रखा जाता है. वहीं वे फंस गये. अपराधियों ने जैसे ही कैश चेस्ट को काटना शुरू किया, बैंक के मुंबई ऑफिस में खतरे की घंटी बज गयी. बैंक ने अपने एटीएम की सुरक्षा के लिए मुंबई में सारा अरेजमेंट कर रखा है. रात के 2 बजकर 29 मिनट पर मुम्बई में बैंक के सिक्योरिटी ऑफिस को इंडिकेशन मिला कि एटीएम को काटा जा रहा है.


एटीएम लूट की भनक मिलते ही सेंट्रल बैंक के मुम्बई ऑफिस ने रात के 2 बजकर 31 मिनट पर कोतवाली थाना को कॉल किया औऱ बताया कि ऐसी घटना हो रही है. तब जाकर पुलिस की नींद टूटी. लेकिन फिर भी वह लुटेरों को नहीं पकड़ पायी. पुलिस टीम जब तक वहां पहुंची तब तक गैस सिलेंडर और कटर मशीन को छोड़कर अपराधी भाग चुके थे.


पुलिस को शुक्रवार के पूरे दिन भी एटीएम लुटेरों की भनक नहीं मिली. पुलिस ATM के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ आस पास के सीसीटीवी कैमरो के फुटेज को चेक कर रही है. शुक्रवार को बैंक के अधिकारी भी वहां पहुंचे. ATM में कितना कैश था औऱ क्या सब बचा हुआ है इसके लिए जयपुर से एटीएम टेक्नीशियन को बुलाया जा रहा है. उसके आने के बाद ही ये क्लीयर हो पायेगा कि एटीएम का सारा पैसा बच गया या फिर लुटेरे कुछ लेकर भागे भी.

INPUT:FirstBihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *