शहर के सूतापट्टी, बैंक रोड, इस्लामपुर व पंकज मार्केट इलाके की सभी दुकान व मकानों का रंग पिंक अथवा लीची कलर का होगा। इन इलाके की दुकान व मकानों की फेस लिफ्टिंग को लेकर रंग-रोगन व एक जैसा लुक देने पर जो भी खर्च आएगा, उसका वहन मकान मालिकों को नहीं करना होगा। स्मार्ट सिटी के तहत इस खर्च का वहन किया जाएगा।
शहर में 29 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी के तहत फेस लिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है। डीएम कोठी से लेकर सरैयागंज टावर होते हुए पंकज मार्केट, सूतापट्टी, इस्लामपुर, बैंक रोड व गोदाम गली इलाके में फेस लिफ्टिंग का काम होगा। फेस लिफ्टिंग के तहत सभी इलाके में सड़क व ड्रेनेज भी बनेंगे। अभी डीएम कोठी से सरैयागंज टावर तक ड्रेनेज बनाने का काम शुरू है। वहीं, बैंक रोड में भी ड्रेनेज बनाने के लिए मिट्टी खुदाई चल रही है। नगर आयुक्त ने बताया कि बनारस में फेस लिफ्टिंग के काम का मुआयना करने के लिए यहां से एक टीम भेजी गई है।
पिंक सिटी जयपुर की तरह हो जाएगा शहर का लुक
वार्ड-20 के पार्षद संजय केजरीवाल ने बताया कि फेस लिफ्टिंग से शहर का लुक पिंक सिटी जयपुर की तरह हो जाएगा। यह बिहार का इकलौता शहर होगा। इधर, स्मार्ट सिटी के अधिकारी का कहना है कि लीची कलर और पिंक कलर दोनों प्रस्तावित है। इन्हीं दोनों कलर में कोई एक कलर फेस लिफ्टिंग में इस्तेमाल होगा। स्मार्ट सिटी के एमडी सह नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय का कहना है कि पहले ड्रेनेज का काम करना है। चार माह का समय ही ड्रेनेज बनाने के लिए बचा हुआ है।
INPUT: Bhaskar