मुजफ्फरपुर। सरैयागंज टावर चौक पर रविवार रात साढ़े आठ बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस के सामने साइकिल सवार युवक का मोबाइल झपट लिया। साइकिल सवार चिल्लाता रहा और पुलिस गश्ती दल के बगल से बाइक सवार बदमाश तेजी से फरार हो गए।
![]()

![]()
![]()
इसके आगे उन्हें भी बाइक सवार का सुराग नहीं मिला। पंकज मार्केट रोड निवासी साइकिल सवार युवक ने नगर थाने में इस घटना की शिकायत की है। नगर डीएसपी ने सरैयागंज टावर चौक पर लगे सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान का निर्देश दिया है।





INPUT: HIndustan
