मुजफ्फरपुर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत धर्मशाला चौक से स्टेशन रोड होते हुए मालगोदाम चौक तक तीन महीने बाद फिर से नाला निर्माण शुरू कर दिया गया है। रविवार को स्टेशन रोड में दो प्वाइंट पर एक लेन की घेराबंदी कर काम किया गया।
धर्मशाला चौक से स्टेशन की ओर से बाएं लेन को सदर अस्पताल मोड़ तक घेरा गया है। वहीं, पेट्रोल पंप से आगे एक लेन को घेरकर एजेंसी के कर्मी काम में जुटे थे। इस बीच दो जगहों पर एक ही लेन से आवागमन होने पर दिनभर में कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। छुट्टी का दिन होने के कारण वाहनों का दबाव कुछ कम था।
हालांकि, सोमवार से स्टेशन रोड में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर बड़ी मुसीबत का सामना करना होगा। खासकर सदर अस्पताल मोड़ के पास जब सामान्य दिनों में लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एक लेन बंद हो जाने से राहगीरों को और परेशानी झेलनी होगी। आने वाले दिनों में इंटर की परीक्षा भी शुरू होने वाली है। इस वजह से ट्रैफिक का दबाव और अधिक बढ़ेगा।
INPUT: HIndustan