छात्रों के आंदोलन की वजह से रेल मंत्रालय की काफी फजीहत हुई थी। जिसके बाद अब एक और मामला सामने आया है। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने रेलवे को पत्र लिखकर अपनी परीक्षा का नाम RRB-NTPC रखने पर आपत्ति जतायी है।
![]()

![]()
![]()
पिछले दिनों RRB ने NTPC यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरीज की परीक्षा ली थी। इस परीक्षा के रिजल्ट और पैटर्न में हुए बदलाव से गुस्साएं छात्रों ने बिहार और उत्तर प्रदेश में 3 दिनों तक आंदोलन किया था। इस दौरान कई जगहों पर आगजनी और हिंसा की घटनाएं हुई थी। जिसमें रेलवे को काफी नुकसान हुआ था। छात्रों ने ट्रैक को जाम कर रेलवे परिचालन को बाधित कर दिया था। रेलवे ट्रैक से लेकर सड़क तक उग्र छात्रों ने हंगामा मचाया था। उग्र छात्रों पर इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़े और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज भी करनी पड़ी।
![]()
![]()
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। एनटीपीसी ने अपने पत्र में यह लिखा कि रेलवे अपनी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरीज (NTPC) की परीक्षा का पूरा नाम लिखें। जिससे आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर लोगों में कोई कन्फ्यूजन ना हो। बता दें कि एनटीपीसी लिमिटेड देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है।
![]()
![]()
रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरीज परीक्षा को NTPC परीक्षा का नाम दिया है। इसके रिजल्ट को लेकर पिछले दिनों छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया था। एनटीपीसी ने बताया कि रेलवे की परीक्षा को एनटीपीसी नाम दिया गया इससे उन्हें बदनामी झेलनी पड़ रही है। भविष्य में नाम को लेकर लोगों को कोई कन्फ्यूजन ना हो इसे लेकर कंपनी ने रेलवे से इस परीक्षा का नाम बदलने की अपील की है।
![]()
![]()
गौरतलब है कि RRB ने NTPC यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरीज की परीक्षा ली थी। इस परीक्षा के रिजल्ट और पैटर्न में हुए बदलाव से गुस्साएं छात्रों ने बिहार और उत्तर प्रदेश में 24 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक यानी 3 दिनों तक आंदोलन किया था। इस दौरान कई जगहों पर आगजनी और हिंसा की घटनाएं हुई थी। जिसमें रेलवे को काफी नुकसान हुआ था। छात्रों के हंगामे के बाद रेल मंत्रालय ने इसे लेकर एक कमिटी का गठन कर दिया।
![]()
![]()
छात्रों को एक इमेल एड्रेस भी उपलब्ध कराया गया जहां छात्र अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। मंत्रालय के इस कदम के बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। इस पूरे मामले में रेलवे की तो फजीहत हुई ही साथ ही परीक्षा का नाम देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी के नाम पर रखे जाने पर एनटीपीसी लिमिटेड को भी बदनामी झेलनी पड़ी। जिसे लेकर बिजली कंपनी ने रेलवे को पत्र लिखकर नाम बदलने की अपील की है ताकि भविष्य में नाम को लेकर कोई कन्फ्यूजन ना हो।





INPUT: FirstBihar
