Bihar Board Exams 2022 : कल से शुरू हो रही है बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं, छात्रों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यान

बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की इंटरमीडिएट परीक्षा कल से शुरू हो रही हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगी. इस बार बिहार बोर्ड में लगभग 14 लाख छात्र शामिल होंगे. पहली श‍िफ्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगी और 12:45 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी श‍िफ्ट दोपहर 1:45 पर शुरू होगी और 5:00 बजे तक चलेगी.




बता दें तीन घंटे का पेपर होगा और छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्‍त समय दिया जाएगा. जिसमें वे अपना पेपर पढ़ सकते हैं. यह समय पेपर को समझने और उन्‍हें पेपर कैसे देना है. इस 15 मिनट के दौरान छात्रों को पेपर देख सकते है लेकिन वह कुछ लिख नहीं सकते. जहां पहला पेपर मैथ्‍स और हिन्‍दी का है. इसलिये इसकी तैयारी अच्‍छी तरह करके जाएं.


छात्रों को सलाह है कि वो परीक्षा में एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं. और अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट भी लेकर जाएं. और अपने साथ सैनिटाइजर जरुर ले जाएँ. फेस मास्क पहनना अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हेडफोन और किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को सख्त वर्जित है. एग्जाम शुरू होने से पहले छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. इसलिए उनकी सहायता के लिए हम यहां टाइम टेबल बता रहे हैं, जिसे वो देख सकते हैं.

INPUT:Firstbihar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *