मुजफ्फरपुर। इंटर परीक्षा को लेकर शहर की सड़कों पर 75 हजार से अधिक अतिरिक्त लोड बढ़ सकता है। वहीं, यातायात थाने के पास इससे निबटने के लिए ट्रेडिशनल के अलावा कोई नया प्लान नहीं है।
![]()

![]()
![]()
हालांकि, पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले 20 हजार छात्र-छात्राएं आसानी से ट्रैफिक को पार कर सकेंगे। लेकिन, दूसरी पाली में शामिल होने वाले 30 हजार छात्र-छात्राएं और अभिभावकों के लिए दोपहर की ट्रैफिक परीक्षा से पहले ही अग्निपरीक्षा ले सकती है।
![]()
![]()
शहर के आधा दर्जन चौराहे और मुख्य मार्ग ऐसे हैं। जहां आम दिनों में जाम लगे रहते हैं। मंगलवार को इन सड़कों पर अतिरिक्त लोड रहेगा। ऐसे में दूसरे पाली में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं समय से कुछ देर पहले ही परीक्षा केंद्र के लिए निकलना होगा या फिर अपने लिए पहले से ही एक वैक्लिपिक मार्ग तय कर लेना होगा। उधर, वहीं, ट्रैफिक नियंत्रण के लिए यातायात थाना को 30 रंगरूट मिले हैं। जबकि, इतने ही होमगार्ड लाइन क्लोज कर परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए हैं।





INPUT: Hindustan
