मुजफ्फरपुर। माड़ीपुर पावर सबस्टेशन से सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण गोबरसही से सर्किट हाउस, रसूलपुर जिलानी, हनुमान नगर, कमिश्नर आवास के आसपास के इलाके में आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
![]()

![]()
![]()
वहीं, नया टोला पावर सब स्टेशन से स्मार्ट सिटी से जुड़े कार्य के लिए दोपहर के 12 से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे धर्मशाला चौक, मोतीझील व बीबी कॉलेजिएट के इलाके में तीन घंटे लोगों को परेशानी होगी।





INPUT: Hindustan
