मुजफ्फरपुर। जिले के लिए राहत भरी खबर है। बीते एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण दर करीब 50 फीसदी तक गिर गई है। वहीं, रिकवरी रेट सात दिनों में ढाई गुना तक पहुंच गई है।
इससे संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है। हालांकि, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य समिति ने जिलावासियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। जांच की गति और बढ़ाने के लिए निर्देशित भी किया है।
जिलाधिकारी ने एक दिन में अधिकतम आठ हजार सैंपल की कोरोना जांच करने का निर्देश दिया है। फिलहाल, सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, रेलवे स्टेशन व इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड में प्रतिदिन औसतन चार हजार जांच हो पा रही है। जिले की कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट की मानें तो 22 जनवरी से 29 जनवरी तक संक्रमण दर घटकर 1.50 प्रतिशत पर आ गई है, जो 15 से 21 जनवरी तक 3.18 प्रतिशत थी। 22 से 29 जनवरी के बीच जिले में 27838 सैंपलों की कोरोना जांच की गई। इसमें 418 संक्रमित पाए गए। वर्तमान में जिले में 502 एक्टिव केस है। 15 से 21 जनवरी के बीच कुल 30316 सैंपलों की विभिन्न केंद्रों पर कोरोना जांच हुई। इसमें 965 संक्रमित मिले। 1730 मरीज ठीक भी हुए। 21 जनवरी को जिले में 1202 एक्टिव केस थे।
वर्तमान में शहरी क्षेत्र में ही मिल रहे नये मरीज
सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि बीते कई दिनों से कोरोना के नये मरीज कम मिले हैं। यह राहत की बात है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शहरी क्षेत्र में ही मरीज मिल रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में संक्रमितों की संख्या काफी कम हो गई है। उन्होंने कहा कि संक्रमण दर कम होने पर लापरवाही नहीं बरतनी है। जांच को अधिकतम अंक तक ले जाना है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पहले की तरह ही करना है ताकि संक्रमण को और कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि शनिवार तक जिले में 502 एक्टिव मरीज थे, जिनका सदर अस्पताल के कंट्रोल रूम से दिन में दो बार हालचाल लिया जा रहा है। अधिकांश से सकारात्मक रिपोर्ट मिल रही है। वे भी बहुत जल्द स्वस्थ हो जाएंगे।
तिथि संक्रमित कुल जांच डिस्चार्ज एक्टिव केस
29 जनवरी 39 4479 103 502
28 जनवरी 28 5160 109 566
26 जनवरी 24 2336 108 721
25 जनवरी 86 4783 141 805
24 जनवरी 103 4164 83 860
23 जनवरी 40 2540 321 840
22 जनवरी 98 4376 176 1121
21 जनवरी 112 4227 317 1202
20 जनवरी 112 4017 238 1407
19 जनवरी 120 4259 278 1533
18 जनवरी 119 4152 261 1691
17 जनवरी 149 4212 108 1724
16 जनवरी 105 3837 270 1683
15 जनवरी 248 5612 258 1848
14 जनवरी 198 5251 145 1858
13 जनवरी 308 4830 120 1805
12 जनवरी 268 6642 81 1617
11 जनवरी 298 7447 32 1430
10 जनवरी 240 5729 32 1164
09 जनवरी 228 5239 22 956
08 जनवरी 173 5282 27 750
INPUT:Hindustan