बबुआ डॉन समेत 19 शराब माफियाओं पर चलेगा स्पीडी ट्रायल, आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट हो चुकी दाखिल

मुजफ्फरपुर। शराब के धंधे में शामिल बड़े माफियाओं को सजा दिलाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शराब माफिया अजय कुमार झा उर्फ बबुआ डॉन समेत 19 के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलेगा।




इस संबंध में एसएसपी जयंतकांत ने विभिन्न थानों में दर्ज नौ मामलों की सूची जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भेजी है।


इन नौ मामलों में कुल नामजद 19 आरोपितों पर स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए पुलिस ने जरूरी तैयारी पूरी कर ली है। सभी नामजद आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। पुलिस ने शराब के धंधे पर रोक लगाने के लिए सभी पर स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द सजा दिलाने का अनुरोध किया है। सभी आरोपितों पर स्पेशल एक्सक्लूसिव कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चलेगा।


सभी पर वर्ष 2019 के दौरान जिले के सकरा, कटरा, साहेबगंज व मीनापुर आदि थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। लोक अभियोजक प्रमोद कुमार शाही ने बताया कि पुलिस की ओर से सौंपे गए नौ मामलों में शामिल 19 आरोपितों पर स्पीडी ट्रायल चलाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में सीआईडी के एडीजी, डीएम व डीपीओ को भी सूचित किया गया है।


4105 लीटर शराब मामले में बबुआ डॉन आरोपित
सकरा थाना के रूपनपट्टी में 25 सितंबर 2019 को चार हजार 105 लीटर शराब बरामद होने के मामले में गंगटी निवासी अजय कुमार झा उर्फ बबुआ डॉन व उसके चार साथियों पर एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने झारखंड के ट्रक पर लोड विदेशी शराब बरामद की थी।


इन आरोपितों पर भी चलाया जाएगा स्पीडी ट्रायल
बबुआ डॉन के अलावा साहेबगंज के बैरिया निवासी नरेश साहनी, दिनेश साहनी, गणेश साहनी, मुकेश साहनी और मोतिहारी के नीरज साहनी पर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा। सूची में शामिल कथैया के राम नारायण सिंह, साहेबगंज के गुलाब पट्टी निवासी त्रिपुरारी सिंह, पारू के फंदा निवासी संदीप सिंह आदि के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा।

INPUT:Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *