मुजफ्फरपुर। बेला स्थित स्नैक्स फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट में मरे चूड़ा मिल के कर्मचारी नरकटियागंज के मयान सहनी और ओमपक्राश राय के परिजन सोमवार को बेला थाने पहुंचे।
बेला थानेदार कुंदन कुमार से मिलकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और केस से जुड़े अन्य कागजात की प्रति ली। दोनों मृतकों के परिजनों ने बेला थानेदार को बताया कि घटना के बाद आपदा प्रबंधन से चार-चार लाख रुपये का चेक मिला था। आगे श्रम विभाग से मुआवजा मिलना है, इसके लिए सभी कागजातों के साथ दावा पेश करना होगा।
बेला थानेदार ने बताया कि मुआवजे के लिए दोनों मृतकों के परिजनों को जरूरी कागजात दे दिये गये। उन्हें श्रम विभाग में इसके लिए आवेदन करने का सुझाव दिया गया है। बता दें कि बेला के फेज दो स्थित अंशुल स्नैक्स एंड बेवरेज फैक्ट्री में बीते 26 दिसंबर को सुबह 9.45 बजे बॉयलर ब्लास्ट हो गया था। इसमें सात मजदूरों की मौत हो गई थी। मरने वालों में दो मजदूर स्नैक्स फैक्ट्री के बगल में स्थित चूड़ा मिल के कर्मचारी थे।
INPUT:Hindustan