मुजफ्फरपुर मे शराब तस्करों का अनोखा हथकंडा, गाड़ी पर पुलिस लिखा कर रहे शराब तस्करी, 11 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को चकमा देने के लिए शराब माफिया हर दिन नए-नए आइडिया अपना रही। ताज़ा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जिसमें पुलिस लिखी गाड़ी से शराब की तस्करी होने का पता लगा है। DSP ईस्ट मनोज पांडेय और मुशहरी थानेदार शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में टीम ने मुशहरी के रोहुआ इलाके से दो शराब धंधेबाज़ को दबोचा। उनकी निशानदेही पर मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रोड स्थित माधौल के समीप से नौ तस्करों को गिरफ्तार किया। दो लग्ज़री कार बरामद की। एक गाड़ी पर आगे में नम्बर प्लेट के ऊपर पुलिस लिखा हुआ था। जो बारीकी से देखने पर दिख रहा है।




DSP ईस्ट ने बताया कि इसमें अंतरराज्जीय गिरोह के तस्कर भी हैं। जो झारखंड के रांची पलामू के रहने वाले हैं। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुशहरी रोहुआ के प्रियांशु और अनमोल, नालन्दा के शशिकांत, गया के सूरज कुमार, औरंगाबाद के सूरज कुमार और रवि कुमार, रांची के दिनेश कुमार और प्रधुम्न, पलामू का भानुप्रताप और नालन्दा के शंभु कुमार के रूप में हुई है। इन सभी को जेल भेजने की कवायद की जा रही है।


पांच करोड़ की भेज चुके शराब
DSP ईस्ट ने बताया की झारखंड के तस्करों से पूछताछ हुई तो इन्होंने बताया कि शराब की कुछ खेप पहुंचने आये थे। साथ ही डील करने आये थे। डील फाइनल होने के बाद ये लोग झारखंड के शराब कारोबारी से सामान लेते हैं। फिर वहां से पहुंचाने का जिम्मा इनपर होता है। ट्रक से शराब की खेप मुजफ्फरपुर में भेजते हैं। अबतक जिले में पांच करोड़ रुपये से अधिक की शराब भेज चुके हैं। पूर्व में कई बार इनका सामान पकड़ा भी गया था। लेकिन, कभी नाम सामने नहीं आया था। इस बार भी डील फाइनल होने के बाद शराब की खेप भेजने वाले थे।


DTO से संपर्क कर वाहन की जांच शुरू
जब्त वाहन चोरी की है या इसके कागजात सही हैं। इसकी जांच करने के लिए DTO से संपर्क किया जा रहा है। पुलिस लिखा वाहन गिरफ्तार तस्कर शंभु का है। हालांकि इसके कागजात की भी जांच हो रही है। पुलिस छानबीन में पता लगा है कि इस गिरोह में दो दर्जन शराब तस्कर है। जो पूरे उत्तर बिहार में शराब की सप्लाई करते हैं। इनके पास से करोड़ो के लेनदेन का एक डायरी भी मिला है। जिसपर झारखंड के अलावा उत्तर बिहार के एक दर्जन शराब धंधेबाज़ों के नाम और मोबाइल नम्बर हैं। पश्चिम बंगाल के भी शराब कारोबारी से इनका सम्पर्क है। वहां से भी शराब की खेप पूर्णिया के रास्ते मंगवाते हैं।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *