मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार में अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव आयेगा। पश्चिमी विक्षोभ की चपेट में पूरा उत्तर बिहार एक बार फिर से आ रहा है। इसके कारण इसके पांच जिलों में मध्यम स्तर तक तो बाकी जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
बारिश के दौरान ओलावृष्टि की भी संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी आशंका जतायी है।
पूसा स्थित राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने कहा है कि तीन व चार फरवरी को उत्तर बिहारके बेगूसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा व मधुबनी में मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाश में गरज वाले बादल बनेंगे व बिजली के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।
INPUT: Hindustan