सीतामढ़ी जिले से इंटर परीक्षा की एक अहम खबर है। परीक्षा की पहली पाली के दौरान अलग अलग केन्द्रों से डीएम ने पांच शिक्षकों को हिरासत में लिया। डीएम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
जिले के 41 केंद्रों पर मंगलवार को कड़ी चौकसी के बीच शुरू हुई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा प्रथम दिन शांतिपूर्वक आयोजित हुई। प्रथम पाली से ही डीएम केन्द्र भ्रमण में दिखे। परीक्षा के दौरान डीएम सुनील कुमार यादव ने दो केन्द्रों के औचक निरीक्षण पांच शिक्षकों को हिरासत में ले लिया। रोक के बावजूद मोबाइल फोन के साथ ड्यूटी कर रहे थे। सभी पांच शिक्षकों को हिरासत में लेकर मोबाइल को जब्त कर लिया।
जिला परीक्षा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा में कुल निर्धारित 5767 परीक्षार्थियों में में 5228 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि विभिन्न केन्द्रों पर 539 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मदरसा रहमानिया मेहसौल केंद्र पर तीन व मिडिल स्कूल बरियापुर केन्द्र पर दो वीक्षकों को मोबाइल के साथ हिरासत में लिया गया।
डीएम सह जिला मुख्य परीक्षा नियंत्रक के अलावा एसपी हर किशोर राय, जिला परीक्षा नियंत्रक सह डीईओ सचिन्द्र कुमार समेत जिला प्रशासनके सभी आला अधिकारी परीक्षा के दौरान केन्द्रों का लगातारभ्रमण कर परीक्षा संचालन व्यवस्था की जानकारी लेते रहे।जिला परीक्षा नियंत्रक ने जिले में स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित होने का दावा किया है।
INPUT:Hindustan