मोतिहारी में CBI के हत्थे चढ़ा Custom सुपरिटेंडेंट, 90 हजार रुपाय ले रहा था रिश्वत, कंप्यूटर ऑपरेटर भी गिरफ्तार

मोतिहारी में रिश्वतखोर कस्टम अधिकारी सीबीआई के हत्थे चढ़ा है। मोतिहारी कस्टम सुपरिटेंडेंट दीपक चौधरी और कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद कुमार ट्रक को छोड़ने के नाम पर 90 हजार रुपया के रिश्वत लेते सीबीआई ने रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। रिश्वतखोर कस्टम सुपरिटेंडेंट दीपक चौधरी कस्टम प्रिवेंटिव और एओ के भी चार्ज में था।




क्या है पूरा मामला
ढाका थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी रिंकू जयसवाल के समान से लदे ट्रक को कस्टम के अधिकारियों ने जप्त किया था, जबकि सामान का सारा लीगल पेपर रिंकू के पास था सभी पेपर दिखाने के बाद भी कस्टम सुपरिटेंडेंट के द्वारा ट्रक छुड़ने के नाम पर मोटी रिश्वत का डिमांड किया गया, जिसके बाद रिंकू ने सीबीआई पटना के अधिकारियों से संपर्क किया।


चारों ओर फैले हुए थे सीबीआई के अधिकारी
इसके बाद उनके बताए रास्ते पर चलते हुए उसने रिश्वत के 90 हजार रुपया देने को तैयार हो गया। वहीं रिश्वत का पैसा आज देने कार्यालय पहुंचा था। सीबीआई के अधिकारी कार्यालय के चारों तरफ फैले हुए थे, रिंकू ने जैसे ही रिश्वत का पैसा दिया वैसे ही सीबीआई की टीम ने रिश्वत के पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार करने के साथ ही टीम दोनों घूसखोर अधिमारी और कर्मी को अपने साथ पटना लेकर चली गई, छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर राजेश पांडे, आशीष कुमार सहित आठ कर्मी शामिल थे

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *