मुजफ्फरपुर का एक और ATM बना अपराधियों का निशाना, लॉक नही टूटने के कारण बच गए 6 लाख रुपए

मुजफ्फरपुर जिले में चोरो का आतंक जारी है। चोरो ने शहर के व्यस्तम इलाके जुरण छपरा स्तिथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने एटीएम कक्ष के भीतर एटीएम मशीन व पासबुक मशीन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि, उसमे रखा कैश वे नही ले जा सके।




बताया जाता है कि उस दौरान एटीएम में करीब 6 लाख से अधिक रुपये थे। जोकि चोरो के हाथ नही लग सकी। इधर, घटना की सूचना पर ब्रह्मपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल की छानबीन कर मामले की जांच शूरु कर दी है।


मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक बेला निवासी मुकेश कुमार ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन सौपी है। इसमे उन्होंने कहा कि सुबह ग्राहक द्वारा जानकारी मिली कि एटीएम क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सूचना पर छानबीन की गई।


छानबीन में देखा गया कि चोरो द्वारा एटीएम मशीन व पासबुक मशीन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। उसमें रखा कैश का मिलान किया गया। मिलान करने पर 6 लाख 73 हजार रुपये सही पाया गया। उक्त रुपये को स्ट्रांग रूम में डाल दिया गया है। इधर, ब्रह्मपुरा पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

INPUT:Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *