Muzaffarpur Smart City में मार्च से लगेगा बिजली का स्मार्ट मीटर, डिफेक्टिव मीटरों को बदलने की तैयारी

मुजफ्फरपुर । स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर जल्द ही उपभोक्ताओं का इंतजार खत्म होने वाला है।




मार्च महीनें के पहले सप्ताह से शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरु हो जाएगा। शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी का चयन हो चुका है। वहीं एजेंसी की गतिविधियां भी शुरु हो गई है। एजेंसी बिजली विभाग से लगातार संपर्क में है। बिजली मीटर से जुड़े सामानों को रखने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में स्टोर की तलाश की जा रही है।


पटना विभागीय स्तर पर बिजली विभाग को जो गाइड लाइन मिला है। उसके तहत डिफेक्टिव मीटर को बदल कर सबसे पहले स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। शहरी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से शहरी क्षेत्र में 1600 डिफेक्टिव मीटर को चिह्नित किया गया है। जहां पहले बिजली का स्मार्ट मीटर लगेगा। इसके साथ ही पुराने डिजिट वाले मीटर को चिह्नित करने में बिजली विभाग की टीम जुटी है।


बिजली विभाग के अनुसार डिफेक्टिव व पुराने डिजिट वाले मीटर के बाद डिजिटल मीटर को बदलने का प्रावधान रखा गया है। विभाग के अनुसार शहरी क्षेत्र में 70 हजार उपभोक्ता है। इधर मामले में उर्जा विभाग के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने बताया कि मुजफ्फरपुर में मार्च महीनें से स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी शुरु की दी गई है।


पहले फेज में जिले में करीब 1 लाख मीटर लगाने का टारगेट तय किया गया है। इसके साथ ही दरभंगा, सीवान व गोपालगंज में फरवरी माह में ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरु हो जाएगा। दरभंगा में 75 हजार, सीवान व गोपालगंज में 20-20 हजार मीटर पहले फेज में लगाने का लक्ष्य तय हुआ है।


स्मार्ट मीटर से पहले बकाया वसूली तेज
स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ऐसे में वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले बिजली का बकाया वसूल करने में बिजली विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी है। जनवरी माह में 1,450 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया है। इसके साथ ही 50 हजार से अधिक बकाया वाले 3 हजार उपभोक्ताओं को चिह्नित किया गया है।


जिन्हें कनेक्शन काटे जाने के संदर्भ में लाल नोटिस थमाया गया है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि फरवरी माह में करीब 17 करोड़ बकाया राशि वसूल करना है। बता दें कि विभागीय स्तर पर भी बकाया वसूली को लेकर सख्त हिदायत दी गई है। पिछले दो महीनें में कुल छह हजार कनेक्शन काटे गए है।

INPUT:Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *