मुजफ्फरपुर। नदियों को जोड़ने की परियोजना पर बड़ी राशि का प्रावधान करने के साथ-साथ दो सौ किमी में नये एनएच के निर्माण का बजट में आये प्रस्ताव से मुजफ्फरपुर को सीधा लाभ होगा।
बाढ़ का हल निकल सकेगा। रोड कनेक्टेविटी से विकास को गति मिलेगी। इसके आसपास के उत्तर बिहार के कई अन्य जिले भी लाभान्वित होंगे। केंद्रीय बजट पर आर्थिक जानकारों की स्पष्ट राय है कि बजट में सभी क्षेत्र के संतुलन को साधने का प्रयास किया गया है। सीधे तौर पर उत्तर बिहार के लिए तो कोई घोषणा नहीं है, लेकिन जिन योजनाओं की घोषणा की गई है, उनमें इस इलाके की अच्छी-खासी भागीदारी होगी।
INPUT:Hindustan