Muzaffarpur में ग्राहक को 12.50 लाख का ‘चूना’ लगाने वाला CSP संचालक गिरफ्तार, पीड़ित ने जमीन बेच बेटी के शादी के लिए रखा था पैसा

मुजफ्फरपुर में बैंक ग्राहक के खाता से रुपए उड़ाने वाले CSP संचालक मयंक कुमार उर्फ सन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ कर जेल भेजने की कवायद की जा रही है। वह कांटी इलाके का रहने वाला है। उसके पास से फ्रॉड के कुछ रुपए भी बरामद हुए हैं। शेष राशि की बरामदगी के लिए पुलिस जुटी हुई है।




मामला पानापुर खुर्द के रमेश कुमार का हैं। उनका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में था। उन्होंने जमीन बेचकर अपनी बेटी की शादी और घर बनाने के लिए बैंक में कैश जमा किया था। लेकिन, अचानक से उनके खाता से 12.50 लाख रुपये की अवैध निकासी हो गई। ये घटना पिछले वर्ष जुलाई महीने की है। पीड़ित ने अपने बेटे को जब बैंक में पासबुक अपडेट करवाने भेजा तो पाया कि उनके खाता से पूरे पैसे निकल चुके हैं। इसपर उन्होंने आपत्ति जताई। लेकिन, बैंक ने हाथ खड़ा कर दिया।


125 बार मे निकाले थे रुपए
पीड़ित ने जब बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि 125 बार मे अलग-अलग तारीखों पर 12.50 लाख रुपये की निकासी हुई है। इसके बाद कस्टमर केयर के यहां शिकायत की। राशि कैसे और किस तरह से निकाली गई थी। इसकी जानकारी मिल गयी। इसके बाद उन्होंने थाना में FIR दर्ज कराया था। इसमे बैंक के अधिकारी और कर्मियों को भी आरोपी बनाया था।


जांच में CSP संचालक की आई संलिप्तता
DSP वेस्ट अभिषेक आनन्द ने बताया कि FIR दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बैंक से भी सम्पर्क किया गया और राशि निकासी का पूरा डिटेल्स लिया गया। इसी में पता लगा कि CSP संचालक इसके पीछे का मास्टरमाइंड है। उसने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर पीड़ित के खाते से रुपये की अवैध तरीके से निकासी की है। उसके विरुद्ध ठोस साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया।


कई लोगों के खाता में भेजा है रुपए
आरोपी ने कई लोगों के खाता पर पीड़ित के खाता से रुपए उड़ाने के भेजे थे। उन सभी खातों के डिटेल्स मिक गया है। करीब 12 खाता का पता लगा है। सभी खाता को फ्रिज करने की कवायद की जा रही है। अन्य जो भी लोग इसमे संलिप्त है। सभी की तलाश की जा रही है। बैंककर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

INPUT:Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *