न्यू मुजफ्फरपुर के लिए बजट में 1 लाख दिया गया है। रेलवे ने इसको लेकर अपना पिंक बुक जारी कर दिया। इसमें एक बार फिर लोगों को निराशा हाथ लगी। विभिन्न परियोजनाओं को इस बार भी जीवंत रखा गया। कई महत्वपूर्ण रेल खंड को इस वर्ष भी मात्र एक हजार मिला है। बजट में न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए मात्र 1 लाख रुपए दिए गए। पिछली बार मात्र 1 हजार रुपए की राशि पारित की गई थी।
वहीं, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी रेलखंड 63 किलोमीटर नई लाइन के लिए मात्र एक हजार मिले हैं। जबकि, छपरा मुजफ्फरपुर 84.65 किलोमीटर में नई लाइन के लिए एक हजार रुपए, मुजफ्फरपुर कटरा ओरल जनकपुर रोड के लिए भी एक हजार मिला। जबकि, हाजीपुर-रामदयालुनगर दोहरीकरण के लिए मिला 2.98 लाख रुपए निर्गत किए गए।
रामदयालु नगर मुजफ्फरपुर के बीच गुमटी संख्या 4 पर पुल निर्माण के लिए 10 हजार रुपए, मुजफ्फरपुर-नारायणपुर अनंत रेलखंड के 100 नंबर गुमटी पर पुल निर्माण के लिए एक लाख, मुजफ्फरपुर समुचित जल निकासी के लिए 20 लाख, न्यू मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए भी पैसा नहीं मिलने से कार्य ठप हो जाएगा। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार जितना बजट में पैसा मिलना चाहिए था। वह नहीं मिल सका है। कई योजनाओं को पैसा मिला है। वहां जल्द से जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा।
INPUT:Bhaskar