Muzaffarpur में बेखौफ अपराधियों ने ATM काट उड़ाए 20 लाख रुपए, पहले भी यही लूटे थे 24 लाख

मुजफ्फरपुर में एक्सिस बैंक के एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया है। शनिवार की रात को एटीएम काट कर लाखों रुपये समेत लिए है। गैस कटर से एटीएम का चेम्बर काटकर वारदात को अंजाम दिया है।कुछ अधजले नोट भी मौके से बरामद हुए है। एटीएम की निगरानी में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। अपराधियों ने एटीएम मशीन को काटने के दौरान जला दिया।




एटीएम काटने की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आशंका जताई जा रही कि इस वारदात में आधा दर्जन से अधिक चोर शामिल रहें होंगे। पुलिस कच्ची पक्की के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। हालांकि अबतक पुलिस को मामले में ठोस सुराग नहीं मिल सका है। थानेदार सतेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि एटीएम को काटकर रुपये चोरी की गई है। एटीएम मेंटेनेस कंपनी से रुपये का ब्यौरा मांगा गया है। आगे की छानबीन की जा रही है।


मालूम हो कि 2018 में 24 दिसंबर को इसी एटीएम को भरने आये कस्टोडियन व अन्य से 24 लाख रुपये लूट लिए थे। उस समय राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे शहर में मीटिंग कर रहे थे। यह मामला थाना स्तर पर अभी भी लंबित है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *